[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्यापारी को लूटने से पहले 5 बादमाश गिरफ्तार:खाली प्लॉट में बैठकर कर रहे थे प्लानिंग, मौका पाकर एक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

व्यापारी को लूटने से पहले 5 बादमाश गिरफ्तार:खाली प्लॉट में बैठकर कर रहे थे प्लानिंग, मौका पाकर एक फरार

व्यापारी को लूटने से पहले 5 बादमाश गिरफ्तार:खाली प्लॉट में बैठकर कर रहे थे प्लानिंग, मौका पाकर एक फरार

लक्ष्मणगढ़ : सीकर की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीती शाम इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पांच बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस को 1 देशी कट्टा,रिवाल्वर की तरह दिखने वाली एयरगन सहित कई हथियार और बिना नंबर की बाइक भी मिली है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 5-6 बदमाशों के द्वारा लक्ष्मणगढ़ कस्बे में कबूतरिया चौक के पास स्थित रजनीगंधा पान मसाला की एजेंसी और अन्य वस्तुओं के बड़े थोक व्यापारी(व्यापार मंडल लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष) की उनकी दुकान से कलेक्शन लेकर घर जाने तक के रास्ते पर लूट के इरादे से रैकी की जा रही है। बदमाश 26 मार्च की रात वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में ही खाली पड़े प्लॉट पर सभी आरोपी बैठे हुए हैं। जिनके पास हथियार है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा। इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस,पिस्टल की तरह दिखने वाला लाइटर,रिवाल्वर की तरह दिखने वाली एयरगन, व्यापारी की आंखों में डालने के लिए मिर्ची पाउडर,वाइजर पाइप और एक बिना नंबर की पल्सर बाइक बरामद की।

पुलिस ने मामले में आरोपी विनोद कुमार(22) पुत्र भोमाराम,कमलेश कुमार (21) पुत्र सुभाष चंद,प्रदीप बगड़िया(22) पुत्र हरलाल, इलियास (19) पुत्र आमीन और जयप्रकाश(23) पुत्र भागीरथ सिंह को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी रेहान पुत्र शाकिर निवासी बकरामंडी लक्ष्मणगढ़ मौके से फरार हो गया। इसके पास अवैध हथियार भी है। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी टीम के अशोक कुमार, विजयपाल और लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।

पुलिस के अनुसार रोजाना व्यापारी शाम को कलेक्शन की राशि अपनी दुकान से घर पर लेकर जाता था। ऐसे में आरोपियों का प्लान था कि वह रास्ते में लाइटर और एयरगन से डरा धमकाकर बैग लूटेंगे। और यदि व्यापारी विरोध करता है तो उस पर फायर करके बैग लेकर फरार हो जाते। आरोपियों में कमलेश पर पूर्व में एक हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज है। इलियास और जयप्रकाश लूट की वारदात को रचने वाले मास्टरमाइंड है।

Related Articles