[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन

नियमों की अनदेखी कर जनभावना के विपरित किया गया कार्य बर्दाश्त नहीं -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा

लक्ष्मणगढ़ : राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका वार्डों के परिसीमन के खिलाफ कांग्रेस की ओर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया। यहां उपखंड कार्यालय के पास आयोजित विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने किया । राजस्थान सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से एवं जन भावना के विपरीत किए जा रहे ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका वार्डों के परिसीमन के खिलाफकिए गए धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिसीमन का विरोध नहीं करती लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा नियमों की अनदेखी कर जन भावना के विपरीत जो परिसीमन कर रही है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति धर्म और भेदभाव की राजनीति कर रही है । डोटासरा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय लक्ष्मणगढ़ में लगभग 1800 करोड रुपए के विकास कार्य हुए लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी तक डेढ़ साल में एक रुपए का भी विकास कार्य नहीं किया और लोगों को परेशान करने का काम कर रही है l लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग व नेछवा ब्लॉक अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि यदि राजस्थान सरकार और भाजपा नेता कोई भी जन विरोधी फैसला करेंगे तो डोटासरा के नेतृत्व में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस का कार्यकर्ता ईट से ईंट बजा देगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रभारी विशाल जांगिड़, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पी एल प्रजापत, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा कुरैशी, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नेछवा प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश नारनोलिया,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, सेवादल के जिला अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, पीसीसी सचिव दिनेश कस्वा,सज्जन हाफास, महेश महरडा,सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश भास्कर, बलारां सहकारी समिति अध्यक्ष सुभाष पूनिया, नेछवा सरपंच संघ नेछवा के अध्यक्ष हरलाल झाझड़, सरपंच संघ लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष महेश ख्यालिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बुटोलिया, शुभकरण बिंवाल, कुरड़ा राम धाभाई, सत्यनारायण सैनी, कुलदीप ढाका, बनवारी लाल भास्कर, ओमप्रकाश इंदौरिया, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, चाँद खां, बिडदीचंद जांगिड़, पवन कुमावत, सुरेंद्र मील, कमलेश खीचड, सरपंच राजेंद्र भास्कर, सोहनलाल,नंद सिंह,मदन सिंह, हरलाल सिंह, दीनदयाल सैनी,महेश ढेवा, घीसाराम गोदारा, सुल्तान भास्कर, महादेव रणवा, नंदलाल शर्मा, मुकेश मानासी, मुकेश वर्मा, महेंद्र पाटोदा, विक्रम महला, महेश डूडवा, सुनील जांगिड़, श्रीचंद, रणजीत सिंह रामावतार रॉयल, नरेंद्र मोयल,पंचायत समिति सदस्य मनोहर नेण, होशियार सिंह दिशनाऊ, विजयपाल मिल , जितेंद्र ढाका, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव दीपक पांडे, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश कुमावत, युवा नेता मनोज सैनी, विकास पूनिया, परमेश्वर राजपुरा, खुमाराम पालड़ी, मुकेश डूडवा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ताराचंद मेघवाल, बीरबल जाखड़, नथु खां, जगदीश माहीच, झाबर नेहरा, पप्पू जाट, राकेश जाखड़ रहनावा,गौरी शंकर गुर्जर, नेमीचंद मील खोरु, एडवोकेट दिनेश मंडीवाल, एडवोकेट सत्यवीर भास्कर, सत्यनारायण सैनी, राजकुमार राड, शाहिद काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन इस्लाम खोकर ने किया किया।

Related Articles