[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौ सेवा कर मनाई कारसेवक प्रेमप्रकाश रूपदासका की पुण्यतिथि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गौ सेवा कर मनाई कारसेवक प्रेमप्रकाश रूपदासका की पुण्यतिथि

गौ सेवा कर मनाई कारसेवक प्रेमप्रकाश रूपदासका की पुण्यतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ कारसेवक स्वर्गीय प्रेमप्रकाश रूपदासका की पुण्यतिथि पर आज श्री कृष्ण गौशाला उपचार केन्द्र में उनकी पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा गौ सवामणी और पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सभी प्रबुद्ध लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की परिवार द्वारा गौ सेवा करने का जो पुनीत कार्य किया है वो बहुत ही सराहनीय आम लोगों से भी ऐसे मौके पर गौ सेवा करने का आह्वान किया उनके पुत्र विशाल पंडित ने आगंतुको का स्वागत इस मौके रामकुमार सिंह राठौड़ कैलाश चोटिया विश्वनाथ जोशी महेश मिश्र बंशीधर सैनी सीताराम घोडेला रामनिवास सैनी बाबूलाल शर्मा मोहनलाल चुड़ीवाल राममोहन सेकसरिया फुलचंद सैनी मुरली मनोहर चौबदार नागरमल बलौदा विनोद जाखड़ गौतम खंडेलवाल सुरेश कुमावत ओमी पंडित मनीष शर्मा ऋषिकेश विजय सोती मुकेश झकनाडिया ललित कुमावत भैरू सिंह राठौड़ दिलीप राष्ट्रवादी संजय शर्मा राजेश कुमावत योगेश सैनी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में उनके पुत्र अनुज शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles