होली से पहले मिली बड़ी सौगातः मंड्रेला, बुहाना और मलसीसर अब नगरपालिका बनेगी
होली से पहले मिली बड़ी सौगातः मंड्रेला, बुहाना और मलसीसर अब नगरपालिका बनेगी

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान झुंझुनूं जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। होली से पहले जिले को सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी नई सौगातें मिली हैं।
मुख्यमंत्री ने मुकुंदगढ़ में 132 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) की स्थापना की घोषणा की, जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, झुंझुनूं शहर में सीवरेज लाइन का कार्य शुरू करवाने की घोषणा की गई, जिससे शहर की जल निकासी व्यवस्था में सुधार होगा।
स्वास्थ्य और पशुपालन क्षेत्र को भी मिली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड क्षमता बढ़ाने की घोषणा की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। वहीं, बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा, जो पशुपालकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
नवीन नगर पालिकाओं का गठन
झुंझुनूं जिले में मंड्रेला, बुहाना और मलसीसर में नई नगर पालिकाएं बनाई जाएंगी, जिससे इन क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय प्रशासन को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये योजनाएं झुंझुनूं जिले के विकास को नई दिशा देंगी और जल्द ही इन कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले को दी 11.70 करोड़ की सड़कों की सौगात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान झुंझुनूं जिले के लिए 11 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों की घोषणा की। होली से पहले जिले को सड़क विकास की यह सौगात मिली है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात सुविधा बेहतर होगी।
इन सड़कों का होगा निर्माण
- 90 लाख रुपए की लागत से अगुणी ढाणी सोलाना से भुकाना बाइपास सड़क तक 3.5 किमी सड़क निर्माण
- 1 करोड रुपए की लागत से बलौदा से उरीका तक 2.5 किमी सड़क निर्माण
- 80 लाख रुपए की लागत से डुमोली खुर्द से सिंधियाला बाला जी मंदिर वाया पावर हाउस सीसी तक 1 किलोमीटर सड़क
- 1 करोड रुपए की लागत से किठाना (सुल्ताना किठाना सड़क) से सुल्ताना खुडोत सड़क का डामरीकरण कार्य (4 किमी.)
- 60 लाख रुपए की लागत से डेडा चाहरों की ढाणी से चिम्मा वाला बरस सड़क (1.5 किमी)
- 1 करोड 60 लाख रूपए की लागत से नागवास से हरियाणा बार्डर को जोड़ने हेतु सड़क (4 किमी)
- 1 करोड रुपए की लागत से जोडिया से सिलारपुरी तक सड़क (2.5 किमी.)
- 60 लाख रुपए की लागत से पन्नेसिंहपुरा से मुडनपुरा तक सड़क (1.5 किमी)
- 60 लाख रुपए की लागत से बुहाणा से घालौडा आश्रम तक सड़क (1.5 किमी)
- 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से अरामी ढाणी में झाल्डी जोहड़ी से बुगाला बाईपास एवं मिश्राणी से लेकर पीपल जोहड़ तक सड़क (5 किमी.)
- 75 लाख रुपए की लागत से लाख की ढाणी सीमा से झटपट बालाजी होते हुए डुमरा तक सड़क (2.5 किमी.)
- 1 करोड 35 लाख रुपये की लागत से बापर से कुम्हारों का बास व नाथजी का कुआं सड़क कार्य (5 किमी)