राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीकर में रन फॉर विकसित राजस्थान काआयोजन
विकसित भारत के संकल्प के साथ विद्यार्थियों, युवाओं और आमजन लगाई दौड़
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर अजय सीकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से बजरंग कांटा स्थित डीईओ ऑफिस तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। रन फॉर विकसित राजस्थान के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता को भामाशाह के सहयोग से पारितोषिक भी दिया गया।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया है जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आमजन ने भाग लिया है। इसके साथ ही सभी ने संकल्प लिया है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने में वह पूरी सहभागिता निभाएंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर आज रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन हुआ।

जिसमें स्कूल, कॉलेज, एनसीसी एनएसएस के सभी विद्यार्थियों और आमजन को शामिल कर दौड़ का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही साइकिल दौड़ का आयोजन भी किया गया है। प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी या आमजन प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पर आएंगे उनको भामाशाह के सहयोग से पारितोषिक दिया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971730


