[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में लोसल तहसील बनेगी, पलसाना नगरपालिका:हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का काम होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में लोसल तहसील बनेगी, पलसाना नगरपालिका:हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का काम होगा

सीकर में लोसल तहसील बनेगी, पलसाना नगरपालिका:हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का काम होगा

सीकर : प्रदेश की विधानसभा में आज बजट पास हो चुका है। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज विधानसभा में प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की है। इसमें सीकर के लिए भी कई घोषणाएं होगी। सीकर की लोसल उपतहसील अब तहसील बनेगी। वहीं पलसाना अब नगरपालिका बनेगी।

पढ़िए आज क्या घोषणाएं हुई…

  • 19 फरवरी को पेश हुए बजट में सरकार ने 1500 हेड पंप लगाने की घोषणा की थी। अब सरकार ने इसकी संख्या को बढ़ाकर 2500 कर दिया है। ऐसे में सीकर के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
  • गर्मी के सीजन में पेयजल संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण हो। इसके लिए जिला कलेक्टर को एक करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सीकर के खंडेला में 10 करोड़ की लागत से पेयजल संबंधी विभिन्न काम करवाए जाएंगे।
  • हर विधानसभा में 5 करोड़ रुपए लागत से मिसिंग लिंक सड़कों का काम होगा।
  • सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा में गढटकनेत दो सौ बीघा बड़ से नीम की ढाणी तक तीन किलोमीटर की सड़क 1.20 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
  • सीकर के धोद में कासली से बिंज्यासी वाया नेतड़वास भुवाला एवं लाडवा तक 16.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 17.90 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
  • सीकर के धोद में बी.टी. रोड़ से थोराना जोहड़ा गांव कूदन से कूदन यालसर सड़क वाया हरिराम बाबा मंदिर,कोराना जोहड़ा तक 3.75 किलोमीटर की सड़क 1.20 करोड़ रुपए लागत से बनाई जाएगी।
  • रसीदपुरा से आकवा तक 4.8 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 3.76 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
  • सीकर में पलसाना में नगर पालिका बनाई जाएगी।
  • लोसल अब उप तहसील से तहसील होगी।

बजट में सीकर को यह मिला था

पेयजल संबंधी घोषणाएं…..

  • गर्मियों के सीजन में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए अगले 1 साल में 1000 ट्यूबवेल और 500 हेड पंप लगाए जाएंगे। साथ ही जुलाई 2025 तक अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए 142 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीकर भी लाभान्वित होगा।
  • ऊर्जा संबंधी घोषणाएं….
  • आगामी वर्ष 50 हजार नहीं किसी कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। सीकर के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 100 यूनिट से बढ़ाते हुए 150 यूनिट्स बिजली प्रतिमाह निशुल्क उपलब्ध करवाईजाएगी। जिले के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे।

सड़क और ओवरब्रिज संबंधी घोषणाएं

  • सीकर के धोद में पालवास-तासर-आडा दरा तक 3.5 किलोमीटर की सड़क 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी।
  • सीकर के खंडेला में सामोता की ढाणी(कोटडी लुहारवास) से आभावास वाया भैरा,सुखपुरा,गोकुल का बास,सूरपुरा,झुफा, जानकीपुरा,गोल्डी जोहड़ी,विजयपुरा, साथलिया, लाखनी,तपीपल्या तक 66 किलोमीटर की सड़क 35 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी।
  • सीकर के श्रीमाधोपुर में अजीतगढ़ से रींगस तक(वाया श्रीमाधोपुर) Paved Shoulder के साथ 36 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 50 करोड़ की लागत से होगा।
  • नेछवा मुख्य स्टैंड से एसडीएम ऑफिस नेछवा और बालाजी स्टैंड तक 4.50 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 4.5 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
  • बीटी सड़क खुरी छोटी(नेशनल हाईवे-52) से सांवलोदा लाडखानी तक 5.5 किलोमीटर की सड़क 1.65 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी।
  • सीकर के धोद में पालवास से श्यामपुरा के बीच तेतरवालों की ढाणी के श्मशान से श्यामपुरा जीजीपी तक 2.5 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण एक करोड़ रुपए की लागत से होगा।
  • सीकर में फतेहपुर सड़क से नवलगढ़ सड़क तक 6.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क और दो रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 250 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
  • सीकर के सबलपुरा स्टैंड से भढाढर तिराहे तक विद्यमान टू -लेन सड़क से फोरलेन सड़क निर्माण और अन्य कार्य (5 किमी.) के 15 करोड़ की लागत से होंगे।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 1600 को चरणबद्ध रूप से आगामी 2 सालों में सड़कों से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
  • चरणबद्ध रूप से 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण काशन में सीमेंट कंक्रीट के अटल प्रगति पद के निर्माण करवाए जाएंगे। आगामी साल 500 करोड़ रुपए की लागत से 250 गांव में काम होगा।

सुनियोजित विकास एवं नागरिक सुविधाएं

  • स्वामित्व योजना के अंतर्गत समस्त राजस्व ग्रामों का ड्रोन सर्वे करके आगामी 2 साल में 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किए जाएंगे। जिले के कई ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
  • सीवरेज,ड्रेनेज सहित अन्य कार्य
  • प्रदेश की सभी 52 नगर परिषदों में घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों पर विकल्प ट्रैकिंग सिस्टम लगाने और कंट्रोल कमांड सेंटर का निर्माण कर उन्हें स्टेट लेवल कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।
  • नगरीय निकायों में ठोस कचरा संग्रहण, परिवहन एवं निस्तारण हेतु जीसीसी मॉडल पर 4 हजार हूपर
  • सीकर के पिपराली चौराहे के क्षेत्र, झुंझुनूं बायपास के दोनों ओर,गोकुलपुरा, सांवली चौराहे के दोनों ओर,धोद चौराहा और पालवास चौराहे के आसपास के क्षेत्र में सीवरेज एवं बरसाती पानी की निकासी का काम होगा।

पर्यटन,कला एवं संस्कृति

  • शेखावाटी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक कलात्मक हवेलियों की संरक्षण हेतु शेखावटी हवेली संरक्षण योजना एवं हेरिटेज वॉक
  • सीकर के जीणमाता में श्रद्धालुओं की विभिन्न सुविधाओं के लिए काम होगा।
  • खंडेला इलाके में माणा बाबा धाम और सुंदर दास धाम के जीर्णोद्वार और विकास कार्य होंगे।
  • सीकर के रैवासा धाम में पैनोरमा बनाया जाएगा।
  • सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी की मरम्मत सहित अन्य काम होंगे। आज ताकि वहां पर बड़े हवाई जहाज उतर सके।

युवा विकास एवं कल्याण

  • सीकर के नीमकाथाना में नई आईटीआई कॉलेज खोली जाएगी।
  • सीकर में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा।
  • सीकर के श्रीमाधोपुर में नई कॉलेज खोली जाएगी।
  • सीकर के नीमकाथाना में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण होगा।

मेडिकल संबंधी

  • सीकर के दांतारामगढ़ के मोहनपुरा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
  • सीकर के खाचरियावास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड क्षमता में वृद्धि की जाएगी।
  • सीकर के नीमकाथाना में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया जाएगा।

छात्रावास संबंधी घोषणाएं

  • सीकर के नीमकाथाना में बालिका छात्रावास बनाया जाएगा।

कानून व्यवस्था

  • सीकर में खुला बंदी शिविर के तहत पेट्रोल पंप खोला जाएगा।
  • रींगस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा।
  • खाटूश्यामजी में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा।

सुशासन

  • सीकर के रानोली में बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय खोला जाएगा।
  • सीकर के पलसाना में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियंता कार्यालय को खोला जाएगा।
  • नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोला जाएगा।

सिंचाई

  • सीकर के कल्याणपुरा में एनीकट का निर्माण होगा।
  • पशुपालन एवं डेयरी संबंधी घोषणाएं
  • सीकर-झुंझुनू में मिल्क प्लांट्स की प्रोसेसिंग कैपेसिटी में वृद्धि की जाएगी।

ग्रीन एनर्जी संबंधी घोषणाएं

  • सीकर के खाटूश्यामजी शहरी क्षेत्र को 3 सालों में क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

Related Articles