[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुरैशी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग और मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुरैशी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग और मुआवजे की मांग

कुरैशी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग और मुआवजे की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : कुरैशी महासभा राजस्थान ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन के कारण हुई छात्रा मुस्कान कुरैशी की मौत के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

महासभा ने कहा कि 16 अगस्त को छात्रा मुस्कान कुरैशी छत पर कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी असामयिक मृत्यु हो गई। इस घटना से गांव में गहरा आक्रोश है।

ज्ञापन में प्रशासन से मृतक परिवार को तत्काल आर्थिक मुआवजा देने और भविष्य में हादसों को रोकने के लिए 33 केवी बिजली लाइन को गांव से हटाने की मांग उठाई गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला झुंझुनूं मंडल प्रभारी हाजी सफी नागौरी, प्रदेश महासचिव उमर कुरैशी, प्रदेश सहसचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी, सदस्य रफीक खोखर, शाहीन कुरैशी, इदरीस बडगुजर, मुफ्ती इमरान कासमी, अब्दुल्ला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

महासभा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिला प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles