स्मार्ट मीटर के विरोध में आज झुंझुनूं बंद का आह्वान
स्मार्ट मीटर के विरोध में आज झुंझुनूं बंद का आह्वान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में संघर्ष समिति ने आज झुंझुनूं बंद का आह्वान किया है। समिति ने जिले के जागरूक नागरिकों और पूर्व सैनिकों से इसमें सहयोग देने की अपील की है। संघर्ष समिति ने बताया कि 20 अगस्त को सुबह 7 बजे जुझार सिंह पार्क, झुंझुनूं पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का आह्वान किया गया है। समिति का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाले हैं और इनका विरोध करना आवश्यक है।