ग्रामीण कल रतनशहर गोशाला में मनाएंगे विधायक भांबू का जन्मदिन
ग्रामीण कल रतनशहर गोशाला में मनाएंगे विधायक भांबू का जन्मदिन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर-इस्लामपुर के ग्रामीणों की ओर से गुरुवार को रतनशहर स्थित श्री कृष्ण गोशाला में विधायक राजेंद्र भांबू का जन्मदिन मनाया जाएगा। दलीप सैनी ने बताया कि इस अवसर पर गोशाला में विधायक भांबू उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणों के साथ विधायक भांबू गोशाला परिसर में सुबह 9 बजे गायों की सेवा कर अपना जन्मदिन मनाएंगे।