इस्लामपुर में शिक्षिका मनीषा को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : हरियाणा के भिवानी जिले में लक्ष्मण सिंह की ढाणी निवासी शिक्षिका मनीषा के साथ हुए जघन्य अपराध एवं हत्या को लेकर मंगलवार शाम को कस्बे के अंबेडकर चौक में ग्रामीणों की ओर से कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान ग्रामीणों की ओर से शिक्षिका मनीषा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान ग्रामीणों की ओर से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। भिवानी मनीषा हत्याकांड में पुलिस की धीमी कार्रवाई और अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आमजन में बेहद आक्रोश नजर आया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार ने युवाओं को आपराधिक प्रवृत्तियों और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपराध ओर नशे की प्रवृत्ति में लिप्त होता जा रहा है जो हमारे समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं को आपराधिक प्रवृत्तियों से दूर रहकर अपना करियर बनाने की बात कही। युवा कोई भी ऐसा घिनौना और अपराधिक कार्य न करें जिससे हमारे समाज, गांव ओर देश को शर्मिंदा होना पड़े। गौरतलब है कि शिक्षिका मनीषा का शव खेतों में गला रेता हुआ मिला था। इस दर्दनाक घटना के बाद से देशवासियों में गहरा आक्रोश है।
इस अवसर पर मनिंद्र गर्वा, क़ामिल चौहान, आदित्य भूरिया, जयप्रकाश गर्वा, कयूम चौहान, मनोज कुमावत, इरफान चौहान, अभिषेक गर्वा, नितेश सैनी,गौतम, आकिब मनियार, जसवंत लोहरान, हासम रंगरेज, शशिकांत गर्वा, इमरान सिक्का, समीर चुनकर, खलील चौहान, सचिन गर्वा, आरिफ मनियार, अजय वर्मा, अदनान चौहान, बाबू अली, अज़रु चौहान व दिनेश गर्वा सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।