[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू में लोडिंग टेंपो में लगी आग:झांकी के पास जल रहा था दीपक, भक्तों के 24 बैग सहित अन्य सामान जला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटू में लोडिंग टेंपो में लगी आग:झांकी के पास जल रहा था दीपक, भक्तों के 24 बैग सहित अन्य सामान जला

खाटू में लोडिंग टेंपो में लगी आग:झांकी के पास जल रहा था दीपक, भक्तों के 24 बैग सहित अन्य सामान जला

सीकर : सीकर के खाटू कस्बे में तोरण द्वार के पास प्राइवेट पार्किंग में खड़े टेंपो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी, जिसके चलते टेंपो में रखे श्रद्धालुओं के दो दर्जन से ज्यादा बैग सहित अन्य सामान जल गया। सूचना पर खाटूश्यामजी नगरपालिका की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिन्होंने 5 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

खाटूश्यामजी फायर ब्रिगेड टीम से मिली सूचना के मुताबिक- घटना तोरणद्वार के पास प्राइवेट पार्किंग की है। यहां टेंपो में आग लगी, जिसके बाद ड्राइवर पार्किंग से गाड़ी को बाहर लेकर आ गया लेकिन आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। जब दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तो उसके 5 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक- टेंपो के अंदर बाबा श्याम की झांकी सजाई हुई थी, जिसमें दीपक भी जला रखा था। उस दीपक की वजह से टेंपो में आग लगना माना जा रहा है। जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान टेंपो में आने वाले श्रद्धालु तोरण द्वार के पास थे। गनीमत रही कि घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। हालांकि श्रद्धालुओं के दो दर्जन से ज्यादा बैग सहित अन्य सामान जल गया।

Related Articles