दो दिवसीय आईपीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:50 किसानों और विक्रेताओं ने सीखे फसल सुरक्षा के गुर, टिड्डी से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
दो दिवसीय आईपीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:50 किसानों और विक्रेताओं ने सीखे फसल सुरक्षा के गुर, टिड्डी से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

नीमकाथाना : जयपुर के टिड्डी सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र की पहल पर नीमकाथाना के गांव गावडी में दो दिवसीय आईपीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र की संयुक्त निदेशक डॉ. वसुधा गौतम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन वनस्पति संरक्षण अधिकारी धन्ने सिंह पूनिया ने किसानों को टिड्डी से होने वाले नुकसान और उनकी पहचान की जानकारी दी। उन्होंने पीले रंग की टिड्डी दिखाई देने पर तुरंत कृषि विभाग को सूचित करने का आग्रह किया। सहायक पौध संरक्षण अधिकारी श्योराम ने कीटनाशक विक्रेताओं को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) ऐप के बारे में बताया। गणेशवर, नीमकाथाना के सहायक कृषि अधिकारी रामवतार यादव ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कृषि विशेषज्ञ डॉ. बाबू लाल फगोडिया ने खरीफ फसलों में होने वाले प्रमुख रोग और कीटों से बचाव के उपाय बताए। इस प्रशिक्षण में करीब 50 किसान, कीटनाशक विक्रेता और कृषि विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।