यूपी के आईजी उपेंद्र अग्रवाल का रींगस में स्वागत:खेमका धर्मशाला में अग्रवाल समाज ने किया सम्मान, अयोध्या आने का दिया निमंत्रण
यूपी के आईजी उपेंद्र अग्रवाल का रींगस में स्वागत:खेमका धर्मशाला में अग्रवाल समाज ने किया सम्मान, अयोध्या आने का दिया निमंत्रण

रींगस : रींगस में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेंद्र अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। वार्ड नंबर 26 स्थित खेमका भवन में अग्रवाल समाज सेवा समिति ने बुधवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईजी अग्रवाल को फूल मालाएं पहनाई गईं। उन्हें श्याम नाम का दुपट्टा, साफा और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस दौरान समिति के सदस्यों ने क्षेत्र और समिति की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी साझा की।
समिति अध्यक्ष राजकुमार काबरा ने बताया कि आईजी बनने के बाद उपेंद्र अग्रवाल का यह पहला रींगस दौरा है। उन्होंने कहा कि यह समाज की अन्य प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। आईजी अग्रवाल ने समिति पदाधिकारियों और समाज के लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी बजरंग लाल राईका, पंकज गर्ग, सुनील खेमका, महेश अग्रवाल (लोहेवाले), मुकेश कुमार नरेडी सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य और अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।