नीमकाथाना में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट:निजी बस चालक पर 15 हजार रुपए छीनकर ले जाने का आरोप, सड़क पर लगाया जाम
नीमकाथाना में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट:निजी बस चालक पर 15 हजार रुपए छीनकर ले जाने का आरोप, सड़क पर लगाया जाम

नीमकाथाना : नीमकाथाना में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट और रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। बस खाटूश्यामजी से नारनौल जा रही थी। बस जैसे ही रोडवेज नीमकाथाना डिपो से बाहर निकली, निजी बस के चालक और उसके साथियों ने बस में चढ़कर मारपीट की। रोडवेज बस चालक नरेश कुमार के मुंह पर चोट आई। परिचालक रमेश कुमार से 15 हजार रुपए छीन लिए गए।

घटना के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों और यात्रियों ने सड़क पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस और सवारियों के बीच भी गहमा गहमी हुई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों ने नारेबाजी भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।