[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेएनयू के विद्यार्थियों का दल पहुंचा शिमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेएनयू के विद्यार्थियों का दल पहुंचा शिमला

क्षेत्र के 5 गांवों की सर्वे कर भौगोलिक, कल्चर, आर्थिक, सामाजिक स्थितियों की लेंगे जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली के 65 छात्र-छात्राओं तथा पांच प्रोफेसर का एक दल शिमला पहुंचा। शिमला आने पर कॉलेज डायरेक्टर विपिन यादव शिमला ने दल का सम्मान किया। यह दल लगातार सात दिन तक शिमला, दुधवा, गोरीर, दलोंता, रवा सहित पांच गांवों में सर्वे करके यहां की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सर्वे के लिए भेजा गया है। यह दल सर्वे के अलावा कॉपर माइन्स, विवेकानंद संग्रहालय, ढ़ोसी हिल्स सहित हिस्टोरिकल पैलेस का भी भ्रमण करेगा। तथा वहां के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेगा। इस दल में भारत के लगभग सभी राज्यों के बच्चे शामिल हैं। विद्यार्थियों ने बताया की उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

इस अवसर पर प्रोफेसर रवि शेखर, विनय प्रसाद सिन्हा, कृष्णेन्द्र मीणा, देवेंद्र नाथ दास, प्रो प्रोफेसर श्रीकेश, डॉ रामानंद छावल, विद्याधर चौधरी, वेदपाल सिंह, सुरेश पचेरिया, डॉ रामानंद शर्मा, दिनेश यादव, प्राची, साक्षी, समीक्षा अहलावत, दिशा, चारवी मीणा, कीर्ति, समिष्ठा,दिया, चेतना शर्मा, गौरव, रत्ना त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles