मुस्लिम समाज के भामाशाहों का किया जायेगा जयपुर में सम्मान। प्रदेश स्तर का होगा सम्मान समारोह
मुस्लिम समाज के भामाशाहों का किया जायेगा जयपुर में सम्मान। प्रदेश स्तर का होगा सम्मान समारोह

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आयोजित मुस्लिम न्याय मंच की बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एवं मुस्लिम न्याय मंच के संरक्षक एम. डी. चोपदार ने कहा की जल्द ही जयपुर में राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मंच के द्वारा किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में ऐसे भामाशाओं और शख्शियतों का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने अपने खून-पसीनें की गाढ़ी कमाई से समाज में तालीमी बेदारी की अलख जगाई है और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।
चोपदार ने बताया कि इस सम्मान समारोह में राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों और 25 लोकसभा क्षेत्रों से भामाशाओं का चयन किया जायेगा। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य यही है कि समाज की उन्नित के लिए योगदान देने वाले ऐसे महान लोगों को समाज भूले नहीं और समाज के अन्य लोग भी इनसे प्रेरित होकर समाज की भलाई के लिए अपने स्तर पर योगदान देवें। समाज को आगे बढ़ाने में ऐसे भामाशाहों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इन्हें सम्मानित किया जाना समाज का सम्मान है।
चोपदार ने साथ ही बताया कि जल्द ही मुस्लिम न्याय मंच के द्वारा जिले वार प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज के मेधावी बच्चों और ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा, जिन्होंने उच्च तालीम हासिल की है या प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उच्च पद हासिल किये है। ऐसे बच्चे समाज का गौरव है, इन्हें सम्मान देकर समाज बेहद गौरवान्वित होगा और दूसरे बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर ने कहा कि मंच की पूरी टीम जल्द ही पूरे प्रदेश में समाज को “तालीमी बेदारी और सियासत में हिस्सेदारी” के लिए जागरूक करने की मुहीम चलाएगी। आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत यही है कि समाज में तालीमी बेदारी हो ताकि समाज आगे बढ़े और सियासत में हिस्सेदारी हो ताकि हम अपने हक़ और हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ सकें।
कार्यक्रम में मुस्लिम न्याय मंच के पदाधिकारी मौलाना मोहम्मद सुल्ताना, आलमशेर खान रफीक काजी यूनुस रंगरेज, शरीफ रंगरेज, याकूब काज़ी, सरफराज अली खान, इमरान राईन, इश्तियाक कुरैशी, हसन लुहार सुल्ताना, लतीफ़ खानजादा, एजाज़ खान, आफ़ताब डूंडलोद, सूबेदार रफीक खान, मेजर अकरम दिलावर चौहान खान, कैप्टन सुल्तान खान, सूबेदार अयूब खान उस्मान पठान मालेगांव, पार्षद मकबूल हुसैन चेजारा, मौलाना मोहम्मद इलियास, मौलाना शकरूद्दीन साहब, इमरान मणियार, इमरान खान, मनवर दिवान चोपदार अब्दुल अजीज कुरेशी उदयपुरवाटी संजय खान फारुखी, ओसामा सैय्यद, वसीम सुल्ताना, अनीस कुरेशी फकरुद्दीन खान पार्षद जब्बार फुल्का सहित मुस्लिम न्याय मंच के समस्त पदाधिकारीगण एवं समाज गणमान्य जन मौजूद रहे।