[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने किया योगाभ्यास, महिलाओं की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,‌ एडी एम अर्पिता सोनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने किया योगाभ्यास, महिलाओं की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,‌ एडी एम अर्पिता सोनी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने किया योगाभ्यास, महिलाओं की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,‌ एडी एम अर्पिता सोनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क मे खेल विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी ने महिलाओं की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए एडीएम अर्पिता सोनी ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी है। सामाजिक उन्नयन महिला शिक्षा व उनकी सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। इसलिए महिलाएं अपने अधिकारों, कर्तव्यों के बारे में जागरूक हों तथा सामाजिक उन्नयन के लिए प्रतिबद्धता रखें। इसी प्रकार समाज का प्रत्येक व्यक्ति महिला के शैक्षिक व सामाजिक स्तर में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करें और महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समुचित अवसर उपलब्ध करवाएं। जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योगा व मैराथन का आयोजन कर खेल व शारीरिक दक्षता गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।इस दौरान रचना कोठारी, नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक डॉ मंगल जाखड़, मंजू खेमका, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत व महिलाएं उपस्थित रही।

नेचर पार्क स्थित टैक पर आयोजित मैराथन में महिला प्रतिभागियों ने सहभागिता की तथा योगा गार्डन में सुनिता शर्मा व शारीरिक शिक्षिका अनिता राठौड़ ने महिलाओं को योगाभ्यास करवाया। नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक डॉ मंगल जाखड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles