[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉपर से 31वीं श्याम बाबा पद यात्रा खाटूधाम के लिए हुआ रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉपर से 31वीं श्याम बाबा पद यात्रा खाटूधाम के लिए हुआ रवाना

खेतड़ीनगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर से रंगीला सांवरिया श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को 31वीं श्याम बाबा पद यात्रा खाटूधाम के लिए रवाना हुई। भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुनम धर्मपाल गुर्जर, गोठड़ा सरपंच सरती देवी की मुख्य यजमानी में पंडित अनिल शर्मा ने सुबह सवा सात बजे निशान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर जत्थे को खाटूधाम के लिए रवाना किया। श्याम बाबा का जत्था डीजे की धून पर नाचते गाते हुए खाटूधाम के लिए रवाना हुआ। जत्थे का जगह-जगह फुलों से स्वागत किया गया।

समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बबलू अवाना, महिपाल दौराता, प्रभु राजोता, नरेंद्र अग्रवाल, सीताराम बंसल, घीसाराम अग्रवाल, सुभाष भारद्वाज, महेश सिंघानिया, अभयसिंह, निर्मल अग्रवाल, शिवशंकर शर्मा, रघूवीर शर्मा, हिम्मत बंसल, महेश, पप्पन सैन, चुन्नीलाल चनेजा, संदीप अवाना, कुलदीप, बाबूलाल, कृष्णा जांगिड़, संतोष यादव, विमला, कांता, लक्ष्मी, संगीता, सरोज यादव आदि श्याम भक्त खाटूधाम के लिए रवाना हुए।

Related Articles