चंग फागोत्सव महोत्सव 9 को
खेतड़ीनगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित पिक्चर मैदान में 9 मार्च को फागोत्सव समिति के सौजंय से चंग महोत्सव का आयोजन होगा। विमल शर्मा ने बताया कि 9 मार्च रविवार देर रात करीब सात बजे फागोत्सव समिति के सौजंय से चंग महोत्सव का आयोजन राजपूत धर्मशाला के पास पिक्चर मैदान में किया जाएंगा, जिसमें अंतराट्रीय श्याम सैनी एंड पार्टी फतेहपुर के कलाकारों द्वारा रंगारंग ढप-चंग की प्रस्तुति दी जाएंगी।