[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने लिया सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा, दिए राहत के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

जिला कलक्टर ने लिया सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा, दिए राहत के निर्देश

जिला कलक्टर ने लिया सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा, दिए राहत के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

सुजानगढ़ : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय पर बरसात से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलक्टर ने चापटिया तलाई, नाथो तालाब और एफसीआई गोदाम का निरीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि पंप सेटों की संख्या बढ़ाई जाए और मुख्य मार्गों व आवासीय क्षेत्रों से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित की जाए।

सुराणा ने कहा कि—

  • क्षतिग्रस्त घरों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।
  • एफसीआई गोदाम से पानी निकालकर अन्न के नुकसान से बचाव किया जाए।
  • प्रभावित परिवारों को एनडीआरएफ/एसडीआरएफ नियमों के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।
  • जलभराव प्रभावित वार्डों में मेडिकल टीम भेजकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान बीडासर प्रधान संतोष मेघवाल, स्थानीय नागरिक कमल दाधीच, पुरुषोत्तम शर्मा, नूर मोहम्मद खान, मनोज पारीक, प्रेमप्रकाश स्वामी, प्रेम सिंह पंवार और मदन भारी ने शहर की समस्याओं और नुकसान की जानकारी दी।

एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रभावित घरों में फूड पैकेट और पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, एफसीआई अधिकारियों ने सूचित किया कि गोदाम में रखे गेहूं को सुरक्षित रूप से लाडनूं शिफ्ट किया जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, आयुक्त मगराज डूडी, एक्सईएन पूर्णिमा, एसी चारवी सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

Related Articles