परिवार की तीन बेटियों ने चिकित्सा क्षेत्र में रचा इतिहास
डॉ. नोरिन दीवान को BAMS डिग्री प्राप्त करने पर बधाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : दीवान-चोपदार परिवार की बेटियों ने शिक्षा और समर्पण की मिसाल कायम की है। डॉ. सत्तार दीवान चोपदार (मुंबई) की सुपुत्री डॉ. नोरिन दीवान ने हाल ही में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) की डिग्री प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया।
इससे पहले उनकी बहनें डॉ. रुबिया दीवान और डॉ. हुमेरा दीवान भी चिकित्सा क्षेत्र में अपनी डिग्री हासिल कर चुकी हैं। तीनों बहनों की यह सफलता दिवंगत डॉ. सलाउद्दीन चोपदार साहब के उस सपने को साकार करती है, जिसमें उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था।
परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल घर की, बल्कि पूरे समाज की प्रेरणा बनेगी। उन्होंने बेटियों को ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं— “यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश है।”
दीवान-चोपदार परिवार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर समाजभर से शुभकामनाएं और बधाई संदेशों का तांता लग गया है।