नवलगढ़ में फुटबॉल का जलवा : दूसरे दिन हुए चार रोमांचक मुकाबले, जयपुर-हनुमानगढ़ ने दिखाया दमखम
नवलगढ़ में फुटबॉल का जलवा : दूसरे दिन हुए चार रोमांचक मुकाबले, जयपुर-हनुमानगढ़ ने दिखाया दमखम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के उपलक्ष में सूर्य मंडल खेल मैदान पर चल रहे 77वें श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप के दूसरे दिन रविवार को खेलप्रेमियों ने चार धमाकेदार मुकाबलों का रोमांच देखा।
सुबह के पहले मैच में एलीट एफसी जयपुर ने राजकीय फुटबॉल एकेडमी जोधपुर को 4-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डीएफए जोधपुर ने डीएफए सीकर को 4-2 से मात दी। तीसरे मुकाबले में डीएफए हनुमानगढ़ ने मास्टर उदय एफसी बीकानेर को 2-1 से हराया। वहीं चौथा मैच रिमझिम बारिश के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल एफसी जयपुर ने डीएफए सवाईमाधोपुर को 5-1 से शिकस्त दी।
मैचों के दौरान खेल मैदान में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। आयोजन में मंच पर सीकर डीएफए के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, सचिव सुरेंद्र मील, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के ऑब्जर्वर हरिराम बिश्नोई सहित कई खेल पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडल कार्यकर्ताओं सूरज माहिच, लोकेश कुमावत, राहुल बियाण, फिरोज तगाला, अंकित, महेंद्र कुमार, सोहेल, जावेद, इब्राहिम चौहान, अकरम मंसूरी सहित अनेक युवाओं ने सक्रिय सहयोग दिया।