इस्लामिक नॉलेज टेस्ट 2025 : झुंझुनूं में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
इस्लामिक नॉलेज टेस्ट 2025 : झुंझुनूं में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

झुंझुनूं : अल हुदा इस्लामिक अकैडमी के तत्वावधान में इस्लामिक नॉलेज टेस्ट 2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह 31 अगस्त को रजिया गेस्ट हाउस झुंझुनूं में संपन्न हुआ, जिसकी सरपरस्ती जिलई जमीयत अहले हदीस सेवा समिति झुंझुनूं ने की। इस प्रतियोगिता के लिए 22 जून से 5 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें लगभग 234 बच्चों ने नामांकन कराया। बच्चों को एक माह तक किताबी सिलेबस उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद 3 अगस्त को थ्री डॉट चिल्ड्रन एकेडमी में परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें करीब 214 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा दो ग्रुप में हुई—ग्रुप ए (कक्षा 5वीं से 8वीं तक) और ग्रुप बी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक)। दोनों ग्रुप से टॉप 10-10 बच्चों का चयन किया गया, जिन्हें समारोह में नकद राशि के साथ-साथ सर्टिफिकेट, एक किताब, ट्रॉफी और शोएब खत्री की तरफ से विशेष गिफ्ट प्रदान किए गए। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उमेद अली सीकर, इंजीनियर मुमताज अली,हकीम फिरोज अहमद, एजाज खान नुआ और अ•रहीम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सादिक राठौर द्वारा किया गया। बच्चों के लिए नाश्ते का इंतज़ाम डॉ. मारूफ ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जनाब खालिद मिर्जा, उपाध्यक्ष सादिक राठौर, कोषाध्यक्ष अरशद खान समेत अजीज जाटू, कैफ राठौर, समीर राठौर, नौमान सरकेल, फैजान तंवर, मुजाहिद खत्री, शोएब खत्री, रेहान खान, वसीम सैयद, आसिफ खान, जुबेर छिपा, अब्दुल मतीन और अन्य गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।