[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉपर में श्याम बाबा के जागरण में झुमे श्रद्धांलू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉपर में श्याम बाबा के जागरण में झुमे श्रद्धांलू

कॉपर में श्याम बाबा के जागरण में झुमे श्रद्धांलू

खेतड़ीनगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित श्याम कटला में सोमवार देर रात्री को श्री श्याम मित्र मंडल के सौजंय से श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोठड़ा सरपंच सरती देवी थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी हरीराम गुर्जर, लीलाराम मीणा, अभयसिंह हिन्दुस्तानी मौजूद थे। मुख्य अतिथि सरती देवी की मुख्य यजमानी में श्याम भक्त मुलचंद ने विधिवत रूप से श्याम बाबा की पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संघ्या का शुभारंभ किया। ईश्वर अहरोदिया ईशु म्यूजिकल अटेली पार्टी कलाकारों ने बाबा श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रसपान कराया। भजन गायक ईश्वर अहरोदिया ने श्याम प्रभु के मनमोहक भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

ईश्वर अहरोदिया ने ‘उस बांसुरी वाले की, उस नीले घोड़े वाली की गोदी मे सो जाऊं, मेरा जी करता है श्याम के भजनों मे खो जाऊं’………, सोनू राजस्थानी ने ‘थाली भरगै ल्याई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी……., प्रियंका चौधरी ने कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनो है, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ, राजू रंगीला, संदीप जागडा, हरिओम सांई ने भी श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुत देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

सुबह चार बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। प्रमोद शर्मा ने बताया कि 11 मार्च मंगलवार को भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर दीपक मोदी, रामनिवास, सीताराम बंसल, प्रहलाद अग्रवाल, विमल शर्मा, संजय जिदंड़, हिम्मत बंसल, प्रमोद शर्मा, रोहिताश स्वामी, समाज सेवी जुगलकिशोर सैनी, महेंद्र कुमावत, दामोदर, अरूण, खेमचंद सैनी, हिरालाल, कर्ण, घीसाराम, नवीन मोदी, सत्यनारायण, रामेश्वरलाल सैनी श्रद्धांलूओं ने थजनों का आनंद लिया। संचालन विमल शर्मा व संजय जिदंड ने किया।

Related Articles