एम डी लिटिल फ्लावर के नौनिहालों ने लगाए 501 पौधे
एम डी लिटिल फ्लावर के नौनिहालों ने लगाए 501 पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : /निरंजन सैन
चिड़ावा : झुंझुनू रोड स्थित एम.डी. लिटिल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 501 पौधे विद्यालय परिसर व दादा सत्ता मंदिर के प्रांगण में रोपित किए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में चेयरमैन सुनील डांगी डायरेक्टर समित डांगी और प्रिंसिपल अंकित शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन सुनील डांगी और डायरेक्टर समित डांगी ने पौधारोपण कर तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए किया।अपने प्रेरक भाषण में चेयरमैन सुनील डांगी ने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि वे जीवन का आधार हैं। पेड़ हमें छाया फल फूल औषधियाँ और सबसे बढ़कर स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। यदि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देना है तो आज से ही वृक्षों की सुरक्षा और अधिक से अधिक पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी मानना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब हम एक पेड़ काटते हैं, तब-तब हम आने वाली पीढ़ी का भविष्य काटते हैं। डायरेक्टर श्रीमती समित डांगी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ी कई रोचक जानकारियाँ दीं और उन्होंने कहा की अगर हर बच्चा यदि अपने घर या गली में एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा करे, तो यह एक बड़ी हरित क्रांति का रूप ले सकता है। विद्यालय के प्रिंसिपल अंकित शर्मा ने भी विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाए और उन्हें पौधों की विभिन्न प्रजातियों तथा उनके लाभ बताए। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उनकी देखभाल सिंचाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। विद्यालय के नौनिहालों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। बच्चों ने पौधों को अपने मित्र की तरह अपनाने का संकल्प लिया और उन्हें बड़ा होने तक संभालने का वादा किया। विद्यालय परिवार ने इस अभियान को हर वर्ष की तरह इस बार भी शानदार सफलता बताया और संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में और अधिक पौधे लगाए जाएँगे ताकि हमारा पर्यावरण हरा-भरा और अनुकूल बना रहे।इस दौरान विद्यालय संयोजक मनोज वर्मा व उदित योगी मनीष शर्मा सुनील सरिता मनोज मंजु मनीषा स्वामी मनीषा योगी निधी पायल आरती अनिता सीमा अमितांश निर्मला ट्विंकल अंजना वर्षा कोमल बबिता निरज कविता नीतू खान मोनिका मोनिका शर्मा काजल धर्मपाल लाम्बा पी.एल. सोनी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।