कॉपर में दो दिवसीय 26वां श्याम फागोत्सव दस से
कॉपर में दो दिवसीय 26वां श्याम फागोत्सव दस से
खेतड़ीनगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में श्री श्याम भक्त मंडल के सौजंय से 26 वां दो दिवसीय श्री श्याम फागोत्सव महोत्सव 10 मार्च से मनाया जाएंगा। श्याम भक्त विमल शर्मा ने बताया कि दस मार्च सोमवार शाम चार बजे श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। देर रात्री को स्थानिए कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएंगी। मंगलवार 11 मार्च सुबह सवा दस बजे श्याम बाबा की ज्योत प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया जाएंगा।