खेतड़ी विधायक ने विधानसभा में छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाया
खेतड़ी विधायक ने विधानसभा में छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाया

खेतड़ीनगर : खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने विधानसभा में छात्र संघ चुनाव करवाने का मुद्दा उठाया। विधायक गुर्जर ने विधानसभा में कहा कि पिछली सरकार ने कुलपति की सिफारिश पर वर्ष 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। समिति ने छात्रसंघ चुनावों को नवीन शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में बाधक बताया था। यह तर्क पूर्ण रूप से गलत है। विधायक ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। युवाओं में राजनीतिक नेतृत्व के विकास के लिए छात्रसंघ चुनाव करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। आज राष्ट्रीय राजनीति के नेतृत्व के साथ साथ राज्य स्तर के अधिकांश नेता छात्र राजनीति से ही निकले हैं। इसलिए पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाएं जाएं।