पहाड़िला के होटल मालिक से मारपीट के मामले में कल उदयपुरवाटी बंद का आह्वान
पहाड़िला के होटल मालिक से मारपीट के मामले में कल उदयपुरवाटी बंद का आह्वान
उदयपुरवाटी : पहाड़िला में स्थित होटल के संचालक कैलाश सैनी के साथ हुई मारपीट मामले में गुरुवार को उदयपुरवाटी कस्बे को बंद रखने का आह्वान किया है। बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को दिए गए ज्ञापन में होटल संचालक के साथ मारपीट को लेकर सर्व समाज की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी गई है। इसमें गुरुवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। बंद के दौरान प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।