रींगस में पेचवर्क का काम बिना मापदंडों के, पालिका उपाध्यक्ष ने किया रोक
रींगस में पेचवर्क का काम बिना मापदंडों के, पालिका उपाध्यक्ष ने किया रोक

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस कस्बे में दीपावली से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे पेचवर्क कार्यों में खामियां सामने आई हैं। भैरुजी मोड़ से पालिका कार्यालय तक सड़क पर लीपापोती की जा रही थी, लेकिन गड्डों की उचित सफाई और मापदंडों की अनदेखी की जा रही थी।
स्थानीय लोगों और पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कार्यकारी एजेंसी की मनमानी के खिलाफ विरोध किया। अमित शर्मा ने रोड रोलर के आगे अपनी स्कूटी लगाकर कार्य को रोक दिया। उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने रोक-टोक करने पर गाली-गलौज की और झगड़ा किया।
तीन दिन से चल रहे पेचवर्क के दौरान मिट्टी और पानी के ऊपर डामर डालने की वजह से सड़क की हालत सुधरने के बजाय गड्ढों में बदल गई।