2500 का बिल आया तो बिजली कर्मचारी को पीटा,पिता-पुत्र ने बरसाए घूंसे, स्कूल के मीटर की रीडिंग लेते समय किया हमला
2500 का बिल आया तो बिजली कर्मचारी को पीटा,पिता-पुत्र ने बरसाए घूंसे, स्कूल के मीटर की रीडिंग लेते समय किया हमला

खेतड़ी : बिजली मीटर की रीडिंग ले रहे कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी मीटर जलने की वजह से आए औसत बिल से नाराज था। मारपीट की ये घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के गणेशपुरा गांव का है।
खेतड़ी थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया-घटना रविवार सुबह 10:30 बजे की है। घायल बिजली कर्मचारी बलवीर यादव ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि शिमला जीएसएस के अधीन रवां गांव के फीडर का इंचार्ज है। रविवार को वह गणेशपुरा स्थित राजकीय स्कूल के मीटर की रीडिंग ले रहे थे। इस दौरान गणेशपुरा निवासी राजवीर यादव और उसका बेटा विकास यादव बाइक पर आए और बलवीर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान हुए शोर-शराबे के बाद गांव के लोगों ने आकर बलवीर को बचाया।

मीटर जलने के बाद औसत बिल आने से थे नाराज
बलवीर ने बताया कि राजवीर यादव का पिछले मीटर जल गया था। इसकी वजह से उनका औसत बिल 2500 रुपए आया था। इसी वजह से नाराज होकर राजवीर और विकास ने उसके साथ मारपीट की। हमले में उसकी आंख और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
थाना अधिकारी ने बताया-मारपीट की ये घटना स्कूल के सामने स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
घटना के बाद बिजली कर्मचारी खेतड़ी थाने में एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बिजली विभाग के टेक्नीशियन प्रेमपाल यादव ने कहा कि 72 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो खेतड़ी उपखंड के सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।
थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि कर्मचारी बलवीर यादव की शिकायत दी है, जिस पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
