[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी चारावास सहित उपखंड के कई ग्रामों में किसानों ने नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जला कर विरोध पदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी चारावास सहित उपखंड के कई ग्रामों में किसानों ने नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जला कर विरोध पदर्शन किया

खेतड़ी चारावास सहित उपखंड के कई ग्रामों में किसानों ने नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जला कर विरोध पदर्शन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतङी : उपखंड के ग्राम चारावास में अखिल भारतीय किसान महासभा के आव्हान पर शनिवार को नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जलाई गईं। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास के नेतृत्व में किया गया था।कार्यक्रम के दौरान कामरेड इंद्राज सिंह चारावास ने कहा कि नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति किसानों के हितों के विरुद्ध है और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नीति किसानों को बड़े पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का प्रयास है, जो किसानों के लिए अत्यधिक हानिकारक होगा।

कार्यक्रम में कामरेड अमर सिंह, कामरेड होशियार सिंह, कामरेड सुभाष, कामरेड लक्ष्मीचंद, बनवारी बोराण, प्यारेलाल, नत्थूराम, जितेंद्र सिंह, सुमेर सिंह बोराण, प्रणव, प्रवीण, मदन, मिथुन आदि शामिल थे।इसके अलावा ग्राम लोयल में कामरेड रोतास काजला हवलदार के नेतृत्व में, ग्राम मानोता जाटान में कामरेड रविंद्र पायल के नेतृत्व में, ग्राम देवता में कामरेड सुमेर सिंह व रामस्वरुप मणकश के नेतृत्व में, ग्राम तातीजा में कामरेड बंशीधर के नेतृत्व में, ग्राम गुणीनीचा में कामरेड रामोतार बजाङ के नेतृत्व में भी नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जलाई गईं।

Related Articles