राजस्थान रोडवेज के रियायती एवं निःशुल्क पास 25 फरवरी को नूंआ में
राजस्थान रोडवेज के रियायती एवं निःशुल्क पास 25 फरवरी को नूंआ में
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बस के रियायती एवं निःशुल्क पास 25 फरवरी 2025 मंगलवार को श्री श्याम मंदिर परिसर में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बनाए जाएंगे। संयोजक श्याम सुंदर जालान ने बताया कि शिविर में 60 वर्ष की उम्र के रियायती एवं 80 वर्ष की उम्र के निःशुल्क पास बनाए जाएंगे। पास के लिए अपनी दो आईडी कार्ड की फोटो कॉपी एक पासपोर्ट साइज का फोटो व मोबाइल नंबर साथ में लेकर आना है।