फ़ैजाने ओलिया कॉन्फ्रेंस : उर्स- ए- कादरी 25 फरवरी को कुल की रस्म के साथ संपन्न होंगे
फ़ैजाने ओलिया कॉन्फ्रेंस उर्स- ए- कादरी 25 फरवरी को कुल की रस्म के साथ संपन्न होंगे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : चूंरू जिला मुख्यालय पर अंचल के,महान सूफ़ी विद्वान हजरत अल्लामा मुफ्ती सय्यद इनायतुल्लाह साहब कादरी (रह) व हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती सय्यद मोहम्मद सिद्दीक शाह साहब कादरी के वार्षिक उर्स ए कादरी दिनांक 25 फरवरी झंडे की रस्म से शुरु होगी शहर इमाम सय्यद मोहम्मद अनवर नदी मुल कादरी की सदारत में फ़ैज़ने ओलिया कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है जिसमें विशेष आमंत्रित हजरत हाफिज नौशाद अहमद कादरी बीकानेर संबोधित करेंगे उर्स ए कादरी में अकीदतमंद लोग भाग लेंगे खानका ए कादरिया के पीठाधीश्वर सय्यद अबरार हुसेन कादरी ने बताया कि इस अवसर पर 25 फरवरी बाद नवाज मगरिब 7:00 बजे एक आम लंगर ( खाना )का भी इंतजाम किया है इसी क्रम में देर रात कुल की रस्म के साथ उर्स ए कादरी का समापन होगा।