[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में जयपुर के JKK की तर्ज पर अमृता-हाट बाजार:राज्यमंत्री मंजू बाघमार करेगी उद्घाटन, म्यूजिक और लोक संस्कृति की झलक दिखेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में जयपुर के JKK की तर्ज पर अमृता-हाट बाजार:राज्यमंत्री मंजू बाघमार करेगी उद्घाटन, म्यूजिक और लोक संस्कृति की झलक दिखेगी

सीकर में जयपुर के JKK की तर्ज पर अमृता-हाट बाजार:राज्यमंत्री मंजू बाघमार करेगी उद्घाटन, म्यूजिक और लोक संस्कृति की झलक दिखेगी

सीकर : सीकर में JKK की तर्ज पर बने अरबन हाट में आज से अमृता हाट मेले का आयोजन होगा। मेले का उद्घाटन शाम के 4 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मंजू बाघमार करेगी। अमृता हाट, अरबन हाट में 18 से 24 फरवरी तक चलेगा।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्योग मेले के माध्यम से महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन, विपणन कौशल को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। मेले में मोटे अनाजों एवं देशी खाद्यानों को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थानी, देशी लजीज व्यंजन की स्टॉल भी महिला उद्यमियों द्वारा लगाई जाएगी।

म्यूजिक और लोक संस्कृति के कार्यक्रम होंगे

मेले में रोजाना राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेले में सीकर जिले एवं प्रदेश के विभिन्न जिले के स्वयं सहायता समूह एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ अन्य सामग्री की बिक्री के लिए स्टॉल लगाई गई है।

जयपुर के बाद अब सीकर में आयोजन

बता दें कि जयपुर के JKK की तर्ज पर बने सीकर अरबन हाट में पहली बार अमृता हाट का आयोजन हो रहा है। वहीं इसके बाद हर साल लक्ष्मणगढ़ में होने वाले शेखावाटी महोत्सव के यहां होने की चर्चा भी है। अरबन हाट बनाने पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च हुए हैं। सीकर में अरबन हाट बनने से यहां के लघु उद्योग व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

साथ ही इसमें जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तरह एक ओपन थिएटर भी बनाया गया है जिसमें 300 लोग एकसाथ बैठकर नाटक के मंचन का आनंद ले सकते हैं। इससे शेखावाटी की लोक संस्कृति व स्थानीय कलाकारों को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही हॉट में एडमिनिस्ट्रेट, कैफे, डोरमेट्री, पार्किंग, स्पेशल 33 दुकान सहित अनेक निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

अमृता हाट में विशेष आकर्षण

अमृता हाट मेले के दौरान आमजन एवं शहरवासियों के लिए ओपन थिएटर, कैफेटेरिया, फूड जॉन, लजीज व्यंजन, मनोरंजन के लिए झूले ,किड्स जॉन, सेल्फी जॉन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेलकूद प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। मेहंदी प्रतियोगिता 19 फरवरी, लोकनृत्य प्रतियोगिता 20 फरवरी, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता 21 फरवरी, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता 22 फरवरी, पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता 23 फरवरी को आयोजित होगी।

Related Articles