नरेश मीणा को हाईकोर्ट से धरना, प्रदर्शन में जमानत:पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास पर धरना-प्रदर्शन करने का है मामला
नरेश मीणा को हाईकोर्ट से धरना, प्रदर्शन में जमानत:पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास पर धरना-प्रदर्शन करने का है मामला

टोंक : देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा को मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। यह जमानत तत्कालीन खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया के बारां स्थित आवास के बाहर धरना, प्रदर्शन करने और भीड़ को उकसाने के मामले में दी गई है। जस्टिस सुदेश बंसल की अदालत ने यह फैसला सुनाया।
सरकार की ओर से समरावता केस में हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए नरेश मीणा को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया। लेकिन कोर्ट ने कहा- हर मामले के तथ्य और परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं।
सितंबर 2023 का यह मामला है, जब नरेश मीणा पर भाया के घर के बाहर धरना देने और भीड़ को उकसाने का आरोप लगा था। करीब डेढ़ साल तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब नरेश मीणा ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, तब 3 फरवरी को उन्हें जेल से गिरफ्तार कर लिया गया। नरेश मीणा के वकील डॉ. महेश चंद्र शर्मा, लाखन सिंह मीणा, पवन बैरवा खरेड़ा ने कहा- यह मामला राजनीति से प्रेरित है। इस केस में पहले भी कई लोगों को अदालत जमानत दे चुकी है।

जमानत के बाद भी नहीं होगी रिहाई
नरेश मीणा को भीड़ को उकसाने के मामले में जमानत मिलने के बाद भी जेल से रिहाई नहीं होगी। क्योंकि समरावता गांव में हुई हिंसा मामले में 14 फरवरी को नरेश मीणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। नरेश मीणा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में भी गिरफ्तार है।
इसकी याचिका पर भी आज हाईकोर्ट अलग से सुनवाई होगी। इसके अलावा हाईवे रोकने और ईवीएम से छेड़छाड़ करने के 2 अन्य मामले भी पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ दर्ज किए थे। इसमें पुलिस ने अभी तक नरेश मीणा को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके अलावा भी कई मामलों में गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उपचुनाव में एसडीएम काे मारा था थप्पड़
दरअसल, देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान समरावता (टोंक) गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था। नरेश मीणा पोलिंग बूथ पर आए और उन्होंने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।
कई गाड़ियों में लगा दी थी आग
एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा वापस जाकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए थे। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी आए और नरेश मीणा को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। ग्रामीणों पर भी पथराव का आरोप लगाया था। घटना के दौरान गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी।