डाबला से बड़वाले बालाजी तक टूटी सड़क पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, धरना देकर जताया विरोध
डाबला से बड़वाले बालाजी तक टूटी सड़क पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, धरना देकर जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : ग्राम पंचायत डाबला से बजरंग धाम बड़वाले बालाजी तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क की खस्ताहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया। सोमवार को मौकावाला ढाणी के पास ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की और सड़क सुधार की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने PWD के एईएन अंजना को ज्ञापन सौंपा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।
धरना प्रदर्शन में युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी, बहादुर लांबा, अजीत चौधरी, गोविंद चौधरी, रोहिताश, गोविंद डिग्गी, रामनिवास, संतोष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 अक्टूबर तक सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी रास्ते से श्रद्धालु बड़वाले बालाजी धाम तक पहुंचते हैं। सड़क के गड्ढों व जर्जर हालत के कारण श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और आमजन को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द दुरुस्त कराया जाए।