[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CRPF जवान ने साथियों पर की फायरिंग:मणिपुर कैंप में सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवानों की मौत, खुद ने भी किया सुसाइड; 8 जवान घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

CRPF जवान ने साथियों पर की फायरिंग:मणिपुर कैंप में सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवानों की मौत, खुद ने भी किया सुसाइड; 8 जवान घायल

CRPF जवान ने साथियों पर की फायरिंग:मणिपुर कैंप में सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवानों की मौत, खुद ने भी किया सुसाइड; 8 जवान घायल

पिलानी : मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार रात CRPF जवान ने अपने साथियों पर गोलियां बरसा दीं। लामफेल स्थित CRPF कैंप में गुरुवार रात 8:20 बजे हुई इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए।

फायरिंग करने वाला हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मेघवाल राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पिलानी तहसील के गांव बिगोदना का रहने वाला था। उसने अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी की। इसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर तिलकराज और कॉन्स्टेबल राजीव रंजन की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद संजय ने खुद को भी गोली मार ली। घायल जवानों को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद सभी को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद सभी को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है।

सीआरपीएफ ने पंचायत समिति सदस्य को दी सूचना

बिगोदना पंचायत समिति के सदस्य राजकुमार फौजी के पास गुरुवार रात 11:15 बजे फोन पर सूचना दी गई कि मणिपुर में तैनात संजय कुमार मेघवाल और अन्य जवानों को गोली लगी है। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसके बाद राजकुमार फौजी ने संजय के घर जाकर उसके भतीजे अनिल कुमार की सीआरपीएफ कैंप में बात करवाई।

CRPF की ओर से परिजनों को भेजी गई सूचना।
CRPF की ओर से परिजनों को भेजी गई सूचना।

पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने कहा- हमें सूचना मिली है कि पिलानी थाना क्षेत्र के बिगोदना गांव के एक सीआरपीएफ जवान जो मणिपुर में तैनात था। उसकी मौत हुई है।

5 दिन पहले ही इंफाल कैंप हुआ था तैनात

संजय CRPF की 120वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था और मूल रूप से मेघालय में तैनात था। उसे केवल 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजा गया था। 2003 में CRPF में भर्ती हुए संजय के परिवार में पत्नी अनिता, 14 वर्षीय बेटी एकता और 9 वर्षीय बेटा अमित हैं।

घटना के कारणों की जांच जारी है और CRPF की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। संजय का पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए उनके पैतृक गांव बिगोदना लाया जाएगा, जहां शनिवार सुबह 11 बजे बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles