[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अशोक-सुनंदा, सुजाता बिरला को किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अशोक-सुनंदा, सुजाता बिरला को किया याद

पीड़ित मानवता के संकल्प को कर रहे पूरा - डॉ. मालानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रवासी उद्योगपति अशोक बिरला, उनकी पत्नी सुनंदा बिरला तथा बेटी सुजाता बिरला की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित बिरला सार्वजनिक अस्पताल में तीनों दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. मधुसुदन मालानी ने बताया कि बड़े दादाजी अशोक जी बिरला, दादी मां सुनंदा बिरला तथा बुआजी सुजाता जी बिरला का असामयिक निधन 1990 में हो गया था। लेकिन उनका सपना था कि ना केवल पिलानी या फिर झुंझुनूं जिले में, बल्कि पूरे देश में पीड़ित मानवता की सेवा के प्रकल्प चालू रहे। इसी सपनें को बड़े दादाजी के पुत्र और यश बिरला ग्रुप के चेयरमैन यशोवर्धन बिरला व उनके परिवार के निर्देशन में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनोंदिन बिरला सार्वजनिक अस्पताल की सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिस तरह पहले अस्पताल पीड़ित मानवता की सेवा को सर्वोपरी मानते हुए कार्य करता था। उसी तरह आज भी हम कार्य कर रहे है। डॉ. मालानी ने कहा कि आगे भी हम सेवा विस्तार के तहत कार्य कर रहे है।

Related Articles