[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढूकिया हॉस्पिटल दे रहा है गुर्दे की पथरी सहित मूत्र रोगों के संपूर्ण समाधान की नियमित सेवाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढूकिया हॉस्पिटल दे रहा है गुर्दे की पथरी सहित मूत्र रोगों के संपूर्ण समाधान की नियमित सेवाएं

ढूकिया हॉस्पिटल दे रहा है गुर्दे की पथरी सहित मूत्र रोगों के संपूर्ण समाधान की नियमित सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गुर्दे और पेशाब की थैली की पथरी का ऑपरेशन हो, बढ़ा हुआ प्रोस्टेट हो या मूत्र रोग संबधित अन्य कोई समस्या ढूकिया हॉस्पिटल एडवांस ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में स्थापित हो गया है। ढूकिया हॉस्पिटल में यूरोलॉजिस्ट के रूप में डॉ विजय ओला ने सोमवार को कार्य गृहण किया है। । डॉ विजय ओला की प्रतिदिन नियमित सेवाएं ढूकिया हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। डॉ ओला ने बताया कि पेशाब की थैली व नली में पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन, किडनी, ब्लैडर, प्रोस्टेट व अंडकोष एवं लिंग संबधित उपचार, जन्मजात मूत्र नलियों की विकृतियो के ऑपरेशन, पेशाब की थैली में सिकुड़न का दूरबीन से ऑपरेशन, पेशाब के रास्ते की दूरबीन से जांच सहित गुर्दा एवं मूत्र रोगों संबधित सभी एडवांस ट्रीटमेंट ढूकिया हॉस्पिटल में सभी कैशलेश स्कीम मा योजना (चिरंजीवी) आरजीएचएस और ईसीएचएस योजनाओं में किए जाते है। हॉस्पिटल की डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ों के लिए एवं ट्रॉमा, बीपी शुगर, अस्थमा, गोल ब्लैडर अपेंडिक्स आदि सर्जरी के लिए 24X7 सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Related Articles