बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार हवन का आयोजन
बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार हवन का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्थानीय सुभाष चौक स्थित औझा आदर्श विद्या मंदिर, बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत कुल पंजीयन 26 में से 16 नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार प्रजापत ने बताया कि हिन्दू संस्कृति के अंतर्गत 16 संस्कारों में बाल गोपालों के लिए यह संस्कार अति आवश्यक है, इसी उद्देश्य के निमित्त आज विद्यारंभ संस्कार हवन में 16 जोड़े उपस्थित रहे। इस अवसर हितेष पाण्डेय, संजय सैन, जीवणी, सविता, अनिता माया, सरिता, सीमा, कोमल, धन्नी देवी आदि उपस्थित थे।