परिसीमन को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
परिसीमन को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर परिषद में वार्डो के परिसीमन को लेकर कांग्रेसियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। झुंझुनूं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ने बताया कि परिसीमन के नाम पर जनगणना 2011 के अनुसार बनाए गए ब्लॉको को छिन्न भिन्न किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों को अलग अलग ब्लॉको से मिलाकर सीमाओं को खुर्द बुर्द कर आमजन को परेशान किया जा रहा है। मौजूदा वार्डो में ही सही ढंग से विकास नहीं हो पा रहा है। नए गावो को वार्डो में जोड़कर कहा से विकास कार्य होगे। उन्होंने बताया कि वार्डो के परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार कर आज तक प्रकाशित नहीं किए गए है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना गीडानिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, सुमेर सिंह महला पूर्व चेयरमैन तैयब अली ताराचंद सैनी, प्रदीप सैनी यूनुस अली कैलाश कुमावत मुराद खान सलीम कबाड़ी, आजम भाटी, महमूद सय्यद महबूब अली रियाज चायल उम्मेद अली संदीप बुडानिया इकबाल मलवान अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।