डुमरा के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डुमरा के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरा में परिसीमन की लिस्ट में नाम आने के बाद गांववासियों ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर के पास विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ज्ञापन लेकर पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर डूमरा गांव का विभाजन राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, जो उनके लिए उचित नहीं है। उनका कहना था कि वे सभी वार्ड एक साथ रहना चाहते हैं और गांव की मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि ढाणी की अलग पंचायत बनाई जा रही है, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गांव को एकजुट रखकर ही उनका परिसीमन किया जाए। इस दौरान पूर्व सरपंच रामगोपाल जांगिड़, रामसिंह शेखावत, गिरधारीलाल शर्मा, विजयपाल मलोवा, उपसरपंच मनोज मेघवाल, परमेश्वर लाल भार्गव, विनोद सोनी, मंगेजाराम गुर्जर, मुंशी काजी, रामनिवास तानान, महेश गुर्जर, रामु जांगिड़ पंच, शुशील शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, राधेश्याम शेखावत, कुलदीप शेखावत, दौलतराम लुनिवाल, छोटूराम जांगिड़, कंवर सिंह गुर्जर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप कर सही परिसीमन की मांग की है।