साइबर शील्ड अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस ने गुम हुए 36 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए
साइबर शील्ड अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस ने गुम हुए 36 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : पुलिस थाने में गुरुवार को साइबर शील्ड अभियान के तहत 36 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सीआई सुगन सिंह ने किया। शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार साइबर टीम ने विशेष तकनीकों का इस्तेमाल कर इन मोबाइल फोनों को ट्रेस किया। इनमें से कई फोन वर्षों पहले गुम हो गए थे, जिन्हें वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। खासतौर पर साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले बैंक खातों की निगरानी की जा रही है। ऐसे खाते जो किराए पर दिए जाते हैं, उन्हें चिह्नित कर फ्रीज किया जा रहा है, ताकि ठगी को रोका जा सके। इस अभियान से लोगों का पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है। नवलगढ़ पुलिस की यह पहल साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और गुम हुए मोबाइल फोन वापस दिलाने में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।