[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला ने सीमेंट कंपनी कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

महिला ने सीमेंट कंपनी कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

महिला ने सीमेंट कंपनी कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

गोठड़ा : गोठड़ा गांव में एक महिला द्वारा श्री सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। महिला ने आरोप लगाया कि 30 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे 25-30 लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जब वह बचने के लिए भागी, तो वे लोग उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगे।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के अनुसार, वह अपने कुएं के पास स्थित बालाजी मंदिर के पास सो रही थी, तभी अचानक श्री सीमेंट कंपनी के शिफ्ट इंचार्ज श्योराण सिंह सहित 25-30 कर्मचारी वहां पहुंचे और उसका हाथ पकड़कर उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश की। जैसे ही उसने शोर मचाया और घर की ओर भागी, आरोपी उसके पीछे दौड़े और घर में घुसकर मारपीट की। महिला ने अपने हाथ में चोट के निशान भी दिखाए।

पीड़िता का कहना है कि जब पड़ोसी पहुंचे, तो उन्होंने हमलावरों में से कुछ को पकड़ लिया, लेकिन सुबह पुलिस थाने से आए दो लोगों ने आकर उन्हें छुड़ा लिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारी अक्सर गांव में घूमते हैं और अश्लील इशारे करते हैं। साथ ही, मुकदमा दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।

गांव में रोष, भारी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे

इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, किसान नेता कैलाश यादव, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल, गोकुल सिंह शेखावत, ओमप्रकाश एचरा, नंदलाल यादव, राकेश, मुकेश, शैतान सिंह योगी, राजेंद्र यादव, राधेश्याम, निवास गुर्जर, बालवीर, सुरेश चौधरी, सतीश, राजेश, राजेश पुनिया, नंदू सिंह शेखावत, कुलड़ाराम, लालचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गोठड़ा पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कंपनी का पक्ष नहीं आया सामने

इस पूरे मामले में जब कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Related Articles