[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग:व्यापारियों ने किया कस्बा बंद, सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली और सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग:व्यापारियों ने किया कस्बा बंद, सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली और सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी को जिला बनाने की मांग:व्यापारियों ने किया कस्बा बंद, सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली और सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने कस्बा बंद कर आक्रोश रैली निकाली। जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतड़ी जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करता है। यह ऐतिहासिक और भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। ज्ञापन में बता गया कि 555 गांवों की विशाल रियासत खेतडी को 1952 से ही जिला बनाने का निर्णय हो चुका था, लेकिन दुर्भाग्य से तत्कालीन कांग्रेसी संगठन एंव सरकार ने खेतड़ी को जिला बनाने से वंचित कर दिया था और पिछली कांग्रेसी सरकार एवं विधायक की बदनियती से विश्व प्रसिद्ध खेतड़ी स्वामी विवेकानन्द जी की उद्दभव स्थली, ताम्र नगरी खेतड़ी, संविधान सभा सदस्य एवं राज्य सभा सांसद राजदूत राजा बहादुर सरदार सिंह की रियासत को जिला बनाने से वंचित कर दिया। खेतड़ी में विश्वप्रसिद्ध ताम्ब्र परियोजना हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का खेतड़ी कॉपर काम्प्लेक्स, बांसियाल-खेतड़ी वनजीव (पेन्थर) अभ्यारण 7,018.14 हैक्टर भूमि में, बांसियाल-खेतड़ी-बागोर बनजीव (पेन्थर) अभ्यारण 3966.65 हैक्टर भूमि में, जिला परिवहन कार्यालय, ए.डी.जे. न्यायालय 2 संचालित, स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनेको निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय. बी.एड. बी.एस.टी.सी. व इंजीनियरिंग कॉलेज, रोडवेज बस डिपो, अजीत विवेके संग्रहालय, भोपाल गढ़ किला, 7 स्टार अभय दुर्ग होटल, खेतड़ी में 108 दर्शनीय मन्दिर, ऐतिहासिक पन्नासर तालाब, दर्जनों बंधे, बावड़ियां, कुण्ड खनिज सम्पदा का भरपूर खजाने के साथ 500 करोड़ से अधिक राजस्व भी राज० सरकार एवं भारत सरकार को खेतड़ी क्षेत्र से मिलता रहा है और जिला बनाने के लिए पर्याप्त राजस्व सरकार को मिलता रहा है।

आगे ज्ञापन मे द्वारा बता गया की जिला बनाने के लिए भवन, परिसर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने के बावजूद राजनैतिक बदनियती से विश्वप्रसिद्ध खेतड़ी को जिला बनाने से वंचित कर क्षेत्र के नागरिकों के हितों की अनदेखी की गयी थी। भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं वर्षगांठ पर देश और दुनियांभर में स्वामी जी के आदर्शों के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी मूल्यों और आदर्शों को स्वामी जी ने सन् 1893 में शिकागो (अमेरिका) में सम्पन्न विश्व धर्म सम्मेलन में सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का परचम फहराकर खेतड़ी (राजस्थान) को विश्व में प्रसिद्ध कर दिया था। विश्व प्रसिद्ध खेतड़ी (राजस्थान) को जिला बनाकर क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी ऐतिहासिक विरासत का वैभव लौटाकर, खेतड़ी को देश, राज्य व जनहित में जिला बनाया जावे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार छोटी नगर पालिकाओं को जिला का दर्जा दे रही है, लेकिन खेतड़ी की अनदेखी कर रही है। विरोध के कारण सब्जी मंडी सहित पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा।

पवन शर्मा, राजेश सांखला, धर्मेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने रैली में भाग लिया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक खेतड़ी को जिला नहीं बनाया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles