झुंझुनूं पुलिस लाइन में जिम और सामुदायिक भवन शुरू:DIG ने किया उद्घाटन, बोले- स्वस्थ रहना पहली प्राथमिकता
झुंझुनूं पुलिस लाइन में जिम और सामुदायिक भवन शुरू:DIG ने किया उद्घाटन, बोले- स्वस्थ रहना पहली प्राथमिकता

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पुलिस के जवानों की बेहतर हेल्थ के लिए डीआईजी शरद चौधरी की ओर से बुधवार को नवाचार किया गया। डीआईजी ने पुलिस लाइन में जिम और सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
डीआईजी शरद चौधरी ने कहा कि यह जिम और सामुदायिक भवन पुलिस जवानों और उनके परिवारों के लिए समर्पित है।
वर्तमान में स्वास्थ्य के लिए जिम बहुत जरूरी है। नियमित व्यायाम से पुलिस कर्मचारी अधिक सतर्क, स्वस्थ और तनाव मुक्त रह सकेंगे। इस पहल से न केवल पुलिस कर्मचारियों का प्रदर्शन बेहतर होगा, बल्कि वे अपनी सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से आमजन को दे पाएंगे। पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक सामाजिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि यह भवन पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक सामाजिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां और अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान डीआईजी की ओर से पुलिस के जवानों से संपर्क सभा भी की गई। डीआईजी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।