[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:जेवरात-नगदी ले गए, सीसीटीवी कैमरे तोडे़, परिवार गया था बाहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:जेवरात-नगदी ले गए, सीसीटीवी कैमरे तोडे़, परिवार गया था बाहर

झुंझुनूं में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:जेवरात-नगदी ले गए, सीसीटीवी कैमरे तोडे़, परिवार गया था बाहर

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में चोरी का मामला सामने आया है। रात के समय चोरों ने लाखों रूपए के जेवरात और नगदी चुरा लिए। शातिर चोर ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। किराएदार ने ताले टूटे देखकर मालिक को सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

मामला झुंझुनूं शहर के पीपली चौक का है। अहमद सयद ने बताया कि उनका झुंझुनूं शहर में पीपली चौक में मकान है। मकान में किराएदार भी रहते हैं। करीब पांच दिन पहले परिवार सहित फतेहपुर गए थे। किराएदार को देखभाल के लिए बोला था। रविवार को किराएदार ने सूचना दी कि मेरे मकान के ताले टूटे हुए हैं।

इसके बाद झुंझुनूं आकर देखा तो मकान के मेन और कमरों के गेट के ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। अलमारियां खुली हुई थी। करीब साढे़ 6 तोला सोना, दो चांदी के पायजेब, चार कांटा, दो मोबाइल, मिक्सर मशीन, दस कम्बल समेत 22 हजार रुपए नगद गायब थे।

घर में लगे सीसीटीवी चेक किए तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि चोर ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, जिससे वह फुटेज में सही से कैद नहीं हो पाए। फिलहाल कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Related Articles