[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूफी संत हजरत शकरबार शाह के 756वें उर्स में आए जायरीनों ने अमन व चैन की दुआ मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नरहड़राजस्थानराज्य

सूफी संत हजरत शकरबार शाह के 756वें उर्स में आए जायरीनों ने अमन व चैन की दुआ मांगी

नरहड़ दरगाह के उर्स में देशभर से आए जायरीन:रात में कव्वालों ने पेश की कव्वालियां, विधायक पितराम काला ने चढ़ाई चादर

नरहड़ : नरहड़ के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह पर 756वां उर्स रविवार से शुरू हो गया। रस्म-ए-गिलाफ के साथ उर्स का आगाज हुआ, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं।

झुंझुनूं के नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह में सोमवार शाम को मौजूद भीड़।

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच मजार-ए-शरीफ पर चादर पेश की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। असर की नमाज के बाद कुरानख्वानी की फातेहा हुई, जिसमें इमाम नईम रजा ने हिंदुस्तान में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की। दरगाह फाउंडेशन की ओर से जायरीनों को कौमी एकता का संदेश दिया गया।

. विधायक पितराम सिंह काला ने चादर चढ़ाई।
विधायक पितराम सिंह काला ने चादर चढ़ाई।

दरगाह परिसर में रात को बाहर से आए कव्वालों ने रूहानी माहौल में कव्वालियां पेश कीं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि आज लंगर में जायरीनों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।

सोमवार को असर की नमाज के बाद कुल के छींटों की रस्म अदा की गई। धरसू वाले बाबा के उर्स में फातेहा और कुल के छींटों की रस्म मंगलवार सुबह 11 बजे होगी। उर्स में पुलिस उप अधीक्षक, सीआई, नायब तहसीलदार सहित दरगाह के वरिष्ठ खादिम और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles