[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी को जिला बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम खेतड़ी विधायक को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी को जिला बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम खेतड़ी विधायक को सौंपा ज्ञापन

आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वामी विवेकानन्द जी की उद्भव स्थली खेतडी को जिला बनाए जाने हेतु

खेतड़ी : खेतड़ी के ग्रामीणों ने शनिवार को भाजपा विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को खेतड़ी को जिला बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों ने खेतड़ी की ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह जयपुर के बाद राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी रियासत थी, जिसमें कोटपूतली और नीमकाथाना सहित 555 गांव शामिल थे। झुंझुनूं जिले में सर्वप्रथम उपखंड का दर्जा भी खेतड़ी को ही मिला था। 555 गांवों की विशाल रियासत खेतड़ी को 1952 से ही जिला बनाने का निर्णय हो चुका था, लेकिन दुर्भाग्य से तत्कालीन कांग्रेसी संगठन एंव सरकार ने खेतड़ी को जिला बनाने से वंचित कर दिया था और पिछली कांग्रेसी सरकार एवं विधायक की बदनियती से विश्व प्रसिद्ध खेतड़ी स्वामी विवेकानन्द की उद्दभव स्थली, ताम्ब्र नगरी खेतड़ी, संविधान सभा सदस्य एवं राज्य सभा सांसद राजदूत राजा बहादुर सरदार सिंह की रियासत को जिला बनाने से वंचित कर दिया। जबकि खेतड़ी में विश्वप्रसिद्ध ताम्ब परियोजना, पेन्थर अभ्यारण, जिला परिवहन कार्यालय, ए.डी.जे. न्यायालय 2 बने हुये हैं। खनिज सम्पदा का भरपूर खजाने के साथ 500 करोड़ से अधिक राजस्व भी राज० सरकार एवं भारत सरकार को खेतड़ी क्षेत्र से मिलता रहा है और जिला बनाने के लिए पर्याप्त राजस्व सरकार को मिलता रहा है। जिला बनाने के लिए भवन, परिसर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने के बावजूद राजनैतिक बदनियती से विश्वप्रसिद्ध खेतड़ी को जिला बनाने से वंचित कर क्षेत्र के नागरिकों के हितों की अनदेखी की गयी थी।

भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं वर्षगांठ पर देश और दुनियाभर में स्वामी जी के आदर्शों के मूल्यों को जन-जन तक पहूंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी मूल्यों और आदर्शों को स्वामी जी ने सन् 1893 में शिकागो (अमेरिका) में सम्पन्न विश्व धर्म सम्मेलन में स्थापित कर, खेतड़ी (राजस्थान) को विश्व में प्रसिद्ध कर दिया था । विश्व प्रसिद्ध खेतड़ी (राजस्थान) को जिला बनाकर क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी ऐतिहासिक विरासत का वैभव लौटाकर, खेतड़ी को देश, राज्य व जनहित में जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान करे।

इस मौके पर अरविंद सिंह निर्वाण, लखन सिंह, संजय सुरोलिया, पूर्णमल सैनी, भूपेन्द्र सिंह सोड़ा, संजय नालपुरिया, गोपाल सैनी, विष्णुदत्त सैनी, दिनेश कुमावत, दीपक कुमावत, दुर्गा प्रसाद, पावन शर्मा, महावीर सैनी, खेमचंद सैनी सहित अनेक ग्रामीण रहे मौजूद।

Related Articles