उदयपुर में महिला ने बीच सड़क खुद को लगाई आग:लपटों से घिरी इधर-उधर दौड़ती रही, बाजार में अफरा-तफरी
उदयपुर में महिला ने बीच सड़क खुद को लगाई आग:लपटों से घिरी इधर-उधर दौड़ती रही, बाजार में अफरा-तफरी

उदयपुर : उदयपुर शहर में बीच चौराहे पर एक महिला ने अपने आप को आग लगा ली। महिला को आग की लपटों से घिरा देख लोग भी हैरान हो गए और अफरा-तफरी मच गई। घटना शहर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है। आग में बुरी तरह झुलसी महिला को शहर के महाराणा भूपाल सिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
सूरजपोल थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि महिला सूरजपोल क्षेत्र में रहती है। उसकी पहचान भावना यादव के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। आग की लपटों से घिरी महिला बीच सड़क पर इधर-उधर भागती रही।
इस दौरान आस-पास के लाेगों ने आग पर काबू पाया और महिला को ऑटो में बैठाकर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचाया। इस हादसे में महिला का हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई और हालत गंभीर है।
पारिवारिक झगड़े की वजह से खुद को लगाई आग
थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने यह कदम उठाया। हालांकि अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आए है।
वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार तंबोली ने बताया कि आग लगने से पहले महिला का किसी व्यक्ति से आपस में झगड़ा हो रहा था। दोनों आपस में कौन थे ये नहीं पता लेकिन महिला ने पास की दुकान से माचिस मांगी, लेकिन उसे वहां से माचिस नहीं मिली। कुछ देर बार युवती आग की लपटों में घिरी दिखी और इधर उधर भागती दिखाई दी। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।